Dhanbad News : राजपुरा कोलियरी खदान में डूबे जमशेद को 23 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका,ग्रमीण कर रहे NDRF टीम मंगवाने का मांग
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के ईसीएल मुगमा क्षेत्र की बंद राजपुरा कोलियरी खदान में 15 अप्रैल को डूबे जमशेद को 23 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका। शनिवार को दोपहर एक बजे तक बचाव दल नहीं पहुंचा, जिससे जमशेद के परिजनों के अलावा स्थानीय ग्रमीण लोगों में गुस्सा है। शनिवार को मौके पर पहुंचीं
यह भी पढ़े…Dhanbad news:प्रथम चरण के चुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयार, 23 अप्रैल नामांकन की अंतिम तिथि
विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के समक्ष लोगों ने आक्रोश जताया। ग्रमीणों ने अविलंब बचाव दल (NDRF) बुलाने की मांग कर रहे है। झामुमो नेता अशोक मंडल भी मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन से जमशेद को निकालने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। बता दें कि शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे जमशेद कुछ साथियों के साथ खदान में नहाने गया था। इस दौरान वह खदान के गहरे पानी में डूब गया।