Dhanbad News : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ‘उड़ान हौसलों की रक्तदान, सह रक्तवीरांगना सम्मान कार्यक्रम आयोजित…

Dhanbad News : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ‘उड़ान हौसलों की रक्तदान, सह रक्तवीरांगना सम्मान कार्यक्रम आयोजित…
NEWSTODAYJ धनबाद : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ‘उड़ान हौसलों की’ नामक गैर राजनीतिक संस्था के बैनर तले रविवार को महिलाओं द्वारा रक्तदान सह रक्तवीरांगना सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर के जोड़ा फाटक स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन भवन में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष शालिनी खन्ना ने बताया कि देश में रक्तदान के मामले में महिलाओं की संख्या काफी कम है।
जबकि धनबाद जिले की महिलाएं रक्तदान में काफी आगे हैं। ऐसे में महिलाओं को रक्तवीरांगना सम्मान देना अपने आप में गर्व की बात है। जिले में महिलाएं हमेशा उनकी संस्था के सहयोग से रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है, जो कि देश के लिए उदाहरण है। आज उन्हीं रक्तवीरांगनाओं को सम्मानित करना उनके लिए काफी खुशी प्रदान करने वाला क्षण है। कार्यक्रम में रक्तदान करने हेतु काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।