Dhanbad News : बरटांड में BJP विधायक राज सिन्हा ने भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए पनशाला का किया उद्घाटन
1 min read
Views : 32145
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के BJP धनबाद विधायक राज सिन्हा ने रविवार को बरटांड स्थित मधुलिका स्वीट्स के बगल में एक पनशाला का उद्धघाटन किया है। वही विधायक राज सिन्हा ने बातया की चिलचिलाती धुप और भीषण गर्मी को देखते हुए
राहगीरों की सेवा के लिए बरटांड स्थित मधुलिका स्वीट्स के बगल में पनशाला का उद्धघाटन किया गया है। इस पनशाला में सुध पेयजल , गुड़ चना के साथ राहगीरों को पानी पिलाई जाएगी।मौके पर दर्जनों से अधिक BJP कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।