
न्यूज़ सुने
|
अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत , भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद, प्रसाशन ने नही की पुष्टि…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत की खबर आग के तरह फैल रही है पर जिला प्रसाशन के किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नही की है वही एसडीपीओ विजय कुशवाहा मौके पर दल बल के साथ पहुचे और पूरे मामले की छान बिन में जुट गए है।
यहाँ देखे वीडियो।
घटना ईसीएल मुगमा एरिया की चापापुर 9 नंबर माइंस की है,घटना स्थल से निरसा नया थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर है।निरसा थाना के ओडी इंचार्ज रंजीत गुप्ता से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है. जानकारी होने पर मामले से अवगत कराने की बात ओडी इंचार्ज ने कही है।मीडिया से बात करते हुए एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया के