Dhanbad News : ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स ने 15 घंटे से संकरा गली में फंसी एक गाय को सही सलामत बाहर निकाला…
1 min read
Dhanbad News : ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स ने 15 घंटे से संकरा गली में फंसी एक गाय को सही सलामत बाहर निकाला…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बरवाअड्डा में ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल एवं सदस्यों ने गुरुवार को लगभग 15 घंटे से संकरा गली में फंसी एक गाय को सही सलामत बाहर निकाला। श्री मंडल को सूचना मिली कि सुसनीलेवा, हवाईअड्डा निवासी समीम अंसारी घर के पीछे गली में एक गाय चिल्ला रही है, और जोर-जोर से सर को दीवार में पटक रही है। समीम अंसारी बाहर निकल कर देखा तो एक पतला गली में फसी हुई है।ये देख अंसारी ने फिलाल गाय को पानी और खाने के लिए बिचाली दे दिया।
अहले सुबह ह्यूमैनिटी टीम के संस्थापक सह अघ्यक्ष गौतम अपने टीम के सक्रिय सदस्य जॉन स्मिथ को साथ लेकर मोके पर पहुँच कर गाय को देखा खून से लहू लुहान था और उनके सिंह से खून निकल रहा था, पूरा शरीर छिल गया था, फिर टीम के बाकी सदस्यों को घटनास्थल में बुलाकर गौ रक्षा दल के गौरव भदानी को सूचना दे कर साथ मिलकर गाय को सुरक्षित रेसकियू कर बाहर निकाला गया। उसके बाद गौरव भदानी ओर दीपयांन समानता उर्फ राजा बाबू ने जाकर खाने का सामान उपलब्ध करा कर, डॉक्टर बुलाकर दर्द का दवा, स्प्रे कर इंजेक्शन दिलवाया गया। मौके पर शमीम अंसारी, ह्यूमैनिटी टीम के कोषाध्यक्ष आकाश मंडल, संरक्षक प्रकाश कुमार, मिलन मंडल, सोनू पांडेय, विष्णु हाज़रा, मानव मंडल, जिबु, शिबू शर्मा एवं अन्य मौजूद थे।