Dhanbad News : पिछले चार दिनों में हुई दो घटनाओं का एसडीपीओ ने किया बैंकों का निरीक्षण…
1 min read
Dhanbad News : पिछले चार दिनों में हुई दो घटनाओं का एसडीपीओ ने किया बैंकों का निरीक्षण…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कुमारधुबी क्षेत्र में पिछले चार दिनों में हुई दो घटनाओं का एसडीपीओ ने किया बैंकों का निरीक्षण।पिछले चार दिनों में कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में लगातार उच्चक्कों द्वारा दो घटना 50 हजार एवं लगभग 1 लाख को अंजाम दिए जाने के मामले में शुक्रवार को निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा
यहाँ देखे वीडियो।
यह भो पढ़े…Dhanbad News : कोयला लादा ट्रक मारुति वेन में टक्कर…
एसबीआई कुमारधुबी एवं एक्सिस बैंक चिरकुंडा का स्थल एवं सीसीटीवी फुटेज निरीक्षण किया गया। निरीक्षण परांत एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कुमारधुबी में हुए दो घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया जा रहा है। जांचोपरांत घटना की पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।बता दे कि पिछले चार दिनों में मैथन मोड़ व्यवशायी महेन्द्रनाथ ठाकुर से लगभग 1 लाख रुपये एवं भगीरथ राय से 50 हजार उच्चक्कों द्वारा उड़ा लिया गया था।