Dhanbad News : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव SNMMCH के निरीक्षण के दौरान बोले 24 घंटे के अंदर जर्जर क्वार्टर में रह रहे लोग खाली करे…
1 min read
Dhanbad News : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव SNMMCH के निरीक्षण के दौरान बोले 24 घंटे के अंदर जर्जर क्वार्टर में रह रहे लोग खाली करे…
NEWSTODAYJ धनबाद : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के के सोन ने गुरुवार को सदर अस्पताल एवं एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कई खामियां नजर आयी जिसपर सचिव ने नाराजगी जताई।सबसे पहले उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया एवं उपायुक्त, सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों के साथ बैठक की।उसके बाद एसएनएमएमसीएच इमरजेंसी समेत कई विभागों का निरीक्षण किया।
यहाँ देखे वीडियो।
निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में जर्जर दीवार,उसके ऊपरी तल्ले के निर्माण में विलंब को लेकर विभागीय अभियंता को फटकार लगाई। इसके अलावा सर्जरी वार्ड एवं हॉस्टल की किचेन में गंदगी को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं छात्राओं का किचन है। टेबल कुर्सी अच्छी होनी चाहिए। टूटी हुई कुर्सी मेज को जल्द हटाए। साथ जी जर्जर क्वार्टर में रह रहे पास आउट छात्रों एवं स्टाफ को 24 घंटे के अंदर खाली करने का आदेश दिया। इसमें अभी 40 लोग रहे हैं ।पीएमसीएच के एक एक वार्ड का भी सचिव ने निरीक्षण किया। कुछ मरीजों से भी बातचीत की। डॉक्टर किस वक्त ड्यूटी करने पहुंचते हैं उनका भी अटेंडेंस देखा। जूनियर चिकित्सकों ने अपनी मांग रखी ।इंटर्न एवं जूनियर चिकित्सकों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना।छात्रों ने मानदेय में वृद्धि एवं हॉस्टल की बेहतर सुविधा की मांग की ।वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट जारी करने की मांग भी सीनियर रेजीडेंट चिकित्सकों ने किया।
यह भी पढ़े…Crime News : कुल्हाड़ी से गला रेत कर अपनि जीवन लीला समाप्त करने का किया प्रयास…
उसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने चिकित्सकों एवं कॉलेज प्रध्यापकों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ में डीसी एडीएम विधि व्यवस्था सिविल सर्जन प्राचार्य एएनएमएमसीएच एवं अधीक्षक सहित तमाम विभागीय चिकित्सक मौजूद रहें। मीडिया से बात करते हुए कमियों को गिनाते हुए उसे दूर करने एवं सदर एवं SNMMCH दोनो अस्पतालों में बेहतरीन चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के लिए दिए गए सुधार के सुझाव को साझा किया।