Dhanbad News : जमीनी मामले को लेकर थाना में शिकायत दर्ज कारवाई की मांग…
1 min read
Dhanbad News : जमीनी मामले को लेकर थाना में शिकायत दर्ज कारवाई की मांग…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के गोरगा गांव के अपनी डीड जमीन पर कार्य करने के दौरान गांव के ही नरेश महतो, चरकु महतो द्वारा मोबाइल तोड़ने, जान से मारने की धमकी , गाली गलौज के मामले को लेकर अखिलेश्वर महतो ने उक्त मामले में लिखित शिकायत बरवाअड्डा थाना में दे।
कर कारवाई की मांग की।थाना परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज हम अपनी जमीन पर दीवार दे रहे थे कि अचानक गांव के ही नरेश महतो, चरकु महतो आकर अभद्र व्यवहार करने लगा।मोबाइल तोड़ दिया और झगड़ा करने की मंशा से आया हुआ था ।हमलोग काम बंद कर थाना में गुहार लगाने आए हैं।