
Dhanbad News : सरकार के तुगलकी फरमान को एक समुदाय के आस्था पर आघात बताया – अपर्णा सेनगुप्ता…
NEWSTODAYJ : धनबाद।निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने निरसा स्थित भाजपा कार्यालय में एक प्रेसवार्ता कर सरकार के तुगलकी फरमान को एक समुदाय के आस्था पर आघात बताया।निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सरकार के फैसले को जनता विरोधी बताया कहा कि हाल ही में उपचुनाव में क्यो बड़ी बड़ी सभा और रैलियों के लिये कोई नियम कानून नही पालन किया गया।
अब हिंदुओ के महापर्व इस तरह का तुगलकी फरमान जारी कर सरकार अपनी ओछी मानसिकता दिखा रही है जिससे छठ व्रतियों और आमलोगों में रोष व्याप्त है विधायक ने कहा सरकार को तुरंत इस फैसले को वापस लेना चाहिए जिससे लोग हर्षोल्लास के साथ इस महापर्व का विधिवत पूजा अर्चना जार सके।