
Dhanbad News : सरकारी नौकरियों की खात्मा एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ वामपंथी संगठन ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले देश मे बढ़ती निजी करण,सरकारी नौकरियों की खात्मा एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ वामपंथी संगठन डीवाईएफआई के द्वारा धनबाद जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया एवं केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
वहीं प्रदर्शन में शामिल वामपंथी नेताओं ने कहा कि करोड़ों बेरोजगारों को प्रत्येक साल नौकरी देने का प्रलोभन देकर केंद्र की मोदी सरकार सत्ता में आई लेकिन अप्रत्याशित तरीके से देश में बेरोजगारी दर में वृद्धि देखने को मिली है।2014 में बेरोजगारी 6.3% की दर से बढ़ रही थी भारत में जो अब बढ़कर 9.1% हो गई है। स्वयं अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में किस तरह से सरकारी नौकरी का खात्मा किया गया है और बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है।