Dhanbad News : भक्तों के लिए है खुशखबरी शक्ति मंदिर के प्रांगण में भक्तों के लिए लिए लगाया गया आधुनिक शेड, भक्तों को मिलेगी धुप और बारिश से निजात
1 min read
Views : 2134
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में प्रचलित शक्ति मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों के लिए एक नयी सुविधा मिलने वाली हैं. दरअसल आपको बता दें कि मंदिर के प्रांगण में 8 लाख की लागत से आधुनिक शेड लगवाया गया है ताकि मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों को धूप व बारिश से सुरक्षा मिल सके.
यह भी पढ़े….Crime News :पुलिस ने अवैध कोयला अड्डे मारा छापा 4 टन कोयला किया जप्त
मंदिर की सीढियों से सटाकर कुल 1280 वर्गफीट में यह शेड लगाया गया है साथ ही स्ट्रक्चर की सुन्दरता बढाने के लिए पाइप में 6 एलईडी भी लगाई गई है ।