
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : गोमो खड़कपुर लाइन में अज्ञात रेलगाड़ी के चपेट में आने से युवक की मौत…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के न्यू इस्ट निवासी 27 वर्षीय सुभाष मालाकार ने गोमो खड़कपुर लाइन में अज्ञात रेलगाड़ी के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई वही भोजुडीह जीआरपी सुदामडीह थाना के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Political news:शाह एवं जेपी नड्डा से मिलने के बाद:PM मोदी से आज मिलेंगे नीतीश…
बताते चलें कि युवक जीना गोंड़ा कोलियरी के आउटसोर्सिंग में हाईवा ऑपरेटर के रूप में काम करता था स्थानीय लोगों ने कहा कि युवक पिछले कुछ दिनों से शराब के नशे में धुत होकर घर में पड़ा रहता था उसकी पत्नी भी उसको छोड़ कर चली गई थी वही मृतक अपनी मां और बहन से अलग हटकर दूसरे रूम में अकेला रहा करता था जिसके साथ ऐसी घटना घटी।