Dhanbad News : घटवार आदिवासी धरना प्रदर्शन कर जमीन पर जिला प्रशासन द्वारा असंवैधानिक ढंग से निर्माण कार्य का किया विरोध…
1 min read
Dhanbad News : घटवार आदिवासी धरना प्रदर्शन कर जमीन पर जिला प्रशासन द्वारा असंवैधानिक ढंग से निर्माण कार्य का किया विरोध…
NEWSTODAYJ धनबाद : घटवार आदिवासी महासभा के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसमे राम प्रसाद सिंह और रामाश्रय सिंह ने बताया कि धनबाद के आमटाल मौजा के खाता की 675 डिसमिल तथा 40 डिसमिल जमीन पर जिला प्रशासन द्वारा असंवैधानिक ढंग से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
इसके विरोध में महासभा के बैनर तले धरना का आयोजन किया गया है। मौके पर धरनार्थियों ने कहा कि उपरोक्त भूखंड पिछले 75 वर्षों से उनकी रही है। जिसके आलोक में 75 महिलाएं धरना दे रही है। उक्त भूखण्ड को जिला प्रशासन असंवैधानिक ढंग से कानून को ताक पर रखकर बिजली विभाग के लिए सब स्टेशन निर्माण कार्य को प्रोत्साहित कर रही है। जिला प्रशासन के इस बलपूर्वक अनैतिक कार्य का महासभा विरोध करने के लिए धरना का आयोजन किया है। अगर जिला प्रशासन समय रहते गरीबों का हक वापस नहीं करती है तो 15 दिन के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा।