Dhanbad News : गया पुल चौड़ीकरण को लेकर पूर्व महापौर ने की उपायुक्त से मुलाकात की…
1 min read
Dhanbad News : गया पुल चौड़ीकरण को लेकर पूर्व महापौर ने की उपायुक्त से मुलाकात की…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के गया पुल की जाम और ट्राफिक का मार आम जनता कई वर्षों से झेलता आ रहा है।उसी निजात पाने के लिए धनबाद के पूर्व मेयर धनबाद उपायुक्त से मुलाकात कर समस्या से अवगत करवाया पूर्व महापौर ने उपायुक्त से कहा कि गया पुल के चौड़ीकरण के लिए पूर्व मध्य रेल के मंडल रेल प्रबंधक ने एक साल पहले ही नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया है।
चौड़ीकरण में लगभग 5 करोड़ की राशि की आवश्यकता है। यदि रेलवे को यह पैसा देकर रेलवे से ही काम लिया जाए तो यह इस कार्य में आने वाली कई तरह की औपचारिकता से बचा जा सकता है। जिससे कम समय में अच्छा कार्य संपन्न हो सकता है।
यह भी पढ़े…Coronaviurs : पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आते ही थाना खाली, सभी पुलिसकर्मी होम क्वारंटीन…
पूर्व महापौर ने उपायुक्त को सुझाव दिया कि नगर निगम की 15 वें वित्त आयोग की राशि से रेलवे को फंड उपलब्ध कराकर शीघ्र इस कार्य को प्रारंभ कराया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि वे इस मामले को टॉप प्रायरिटी में रखकर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।