Dhanbad News : वासेपुर में गांधी जयंती के अवसर पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : वासेपुर में गांधी जयंती के अवसर पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में गाँधी जयंती के अवसर पर वासेपुर स्थित आरा मोड़ के समीप निजी स्कूल मे समाजसेविका जूली बाजी के सौजन्य एवं ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नि:शुल्क आँख जाँच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 169 लोगों के आँखों की मुफ्त में जाँच हुई। वहीं 37 लोगों की आँखों मे मोतियाबिंद पाया गया जिनका ए.एस.जी अस्पताल मे सोमवार को बिल्कुल मुफ्त में ऑप्रेशन किया जाएगा।
शिविर मे आए हुए सभी लोगों के बीच मास्क और सैनीटाईज़र का भी वितरण किया गया।शिविर मे आए बतौर मुख्य अतिथि टी.एम.सी झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार खान, ऑल इंडिया उलमा बोर्ड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रभारी हाजी ज़मीर आरिफ, इंस्पेक्टर सुनिल कुमार सिंह, व्यवसायी रजनीश कुमार, हाजी इकबाल अहमद शामिल हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से कैंब्रीज स्कूल के उप प्रधानाध्यापक फैयाज अनवर, जूली बाजी, मुख्तार खान, हाजी ज़मीर आरिफ, अनवर आलम, सकीना खातून, मेराज खान, आज़म कुरैशी, चाँद कुरैशी, सैफ अली खान, मेराज अंसारी, सद्दाम इराकी तथा ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय के डॉ. संजय रजक, मुकुल मिश्रा, अंकेश तिवारी, अमित भरद्वाज,आदि की सराहनिय भूमिका रही।