Dhanbad News : गाजे-बाजे के साथ हुई समर्पण निधि अभियान की शुरुआत , मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर निर्माण…
1 min read
Dhanbad News : गाजे-बाजे के साथ हुई समर्पण निधि अभियान की शुरुआत , मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर निर्माण…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बालियापुर में अयोध्या में भव्य तरीके से बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए धनबाद के बलियापुर प्रखंड स्थित दुर्गा मंदिर से सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के नेतृत्व में समर्पण निधि के लिए गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर निर्माण हेतू समर्पण निधि के लिए विधायक इंद्रजीत महतो की ओर से आवाहन किया गया अभियान की शुरुआत सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने मां दुर्गा की आराधना करते हुए किए मौके पर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने कहा कि आज पूरे देश में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए हर वर्ग हर समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए परेड का पूर्वाभ्यास आज से शुरू…
एवं अपने सामर्थ्य अनुसार समर्थन निधि समर्पित करने का कार्य कर रहे हैं भगवान श्री राम सबके आराध्य हैं उसी निमित्त आज सुंदर विधानसभा क्षेत्र के बलियापुर प्रखंड से भी अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें गाजे-बाजे के साथ बलियापुर बाजार एवं विभिन्न पंचायतों में भ्रमण करते हुए समर्पण हेतु सभी से आवाहन किया जा रहा है जिसमें सभी रामसेवक राम के भक्त बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है।