Dhanbad News : तेज रफ्तार ट्रक ने लिया 9 वर्षिय बच्चे की जान…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : तेज रफ्तार ट्रक ने लिया 9 वर्षिय बच्चे की जान…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया कोयलांचल में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह 10 नंबर गुरुद्वारा के समीप झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर सब्जी लेने जा रहे हैं चासनाला निवासी राहुल केसरी और उनका भतीजा केशव केसरी ट्रक संख्या JH10Z4205 की चपेट में आने से राहुल हुआ गंभीर रूप से घायल और भतीजा केशव केसरी की घटनास्थल पर ही हुई मौत घटना की ।
खबर पाकर मृतक के पिता बबलू केसरी ,माता रीता देवी ,बहन रिया कुमारी ,भाई रेषभ केसरी सहीत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और राहुल के आवास चासनाला में मातम पसरा हुआ है मृतक घर का सबसे छोटा था इस घटना में शामिल तक भागने में सफल रहा है।