Dhanbad News : सिजुआ क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यक्रम में सेवानिवृत्त BCCL कर्मी को लेकर हुई विदाई समारोह
1 min read
Views : 3224
NEWSTODAYJ : बीसीसीएल खिंचवा क्षेत्र 5 के अंतर्गत तेतुलमारी कोलावरी व मोदी डी कोलावरी के दो बीसीसीएल कर्मी सेवा निर्मित हुए जिसे लेकर आज शनिवार को सिसवा क्षेत्रीय महाबंध महाप्रबंधक कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया दोनों सेवा निर्मित कर्मी को माला पहनाकर और पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया बताया कि अपने कार्य में हमेशा ईमानदारी और परिश्रमी रहे दोनों की याद जरूर आएगी
वही मौके पर सिजुआ क्षेत्रीय महाप्रबंधक फुल कुमार दुबे कार्मिक के क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी राय बीट के क्षेत्रीय प्रबंधक अवधेश कुमार प्रशासनिक के चंदन श्रीवास्तव एवं यूनियन की रामेश्वर सिंह विजय यादव रवि चौबे एनके शर्मा नरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे