Dhanbad News : विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो…
1 min read
Dhanbad News : विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो…
- प्रभारी प्रचार्य सह राजनीतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर शिशिर कुमार बनर्जी के सेवानिवृत्त होने पर भाविनी विदाई दी गई।
- खासकर सुदूर ग्रामीण इलाके से पठन-पाठन करने आए बच्चों से बेहद लगाव रखते थे।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर बीबीएम कॉलेज बलियापुर में शुक्रवार को प्रभारी प्रचार्य सह राजनीतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर शिशिर कुमार बनर्जी के सेवानिवृत्त होने पर भाविनी विदाई दी गई। कॉलेज की ओर से उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने कहा कि डॉक्टर शिशिर कुमार बनर्जी शिक्षा, राजनीति व खेल के क्षेत्र में कॉलेज में प्रभारी बनकर बेहतर भूमिका निभाए हैं।
उनके कार्य कार्यशैली से सभी प्रभावित रहे। खासकर सुदूर ग्रामीण इलाके से पठन-पाठन करने आए बच्चों से बेहद लगाव रखते थे। उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व सांसद राजकिशोर महतो ने कहा कि कॉलेज की बुनियादी से अब तक डॉक्टर बनर्जी का कार्य काल बेहतर रहा हैं। इस कॉलेज को पहचान दिलाने में डॉक्टर बनर्जी का काफी योगदान रहा है। विनोद बाबू पर इनका सोच हमेशा से ही बेहतर रहा। कहा कि शिक्षकों के विदाई में ग्रेजुएटी प्रदान करने का काम किया जाएगा।
मौके पर डॉ एसके सिन्हा, डॉ केसी महतो, डॉक्टर पीसी मंडल, प्रोफेसर ज्योतिष कुमार महतो, डॉक्टर राम प्रसाद कुंभकार, डॉ सबीना खातून, डॉक्टर बीपी महतो, अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, प्रोफेसर सरफुद्दीन, सुनील कुमार महतो, पांचू महतो, विजय कुमार महतो, धर्मेंद्र महतो, विकास कुमार, राजकिशोर महतो, गुरुपद महतो, प्रोफ़ेसर मन्नान, प्रोफेसर वीरेंद्र राय आदि मौजूद थे।