
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : रंगदारी की मांग पर परेशान संचालक सिटी एसपी से जान माल सुरक्षा की लगाई गुहार…
NEWSTODAYJ : धनबाद।कोयलांचल धनबाद में जिले के विभिन्न इलाकों में रंगदारी लूट फिरौती की घटना आम हो गई है. आज इसी क्रम में बाघमारा इलाके में राजेंद्र स्टील फैक्ट्री के ऑक्शन के तहत ऑक्शन के स्क्रैप को बेचे जाने में दिक्कत होने के बाद अर्जुन यादव नामक एक व्यक्ति सिटी एसपी से जान और माल की सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे.
यह भी पढ़े…Dhanbad News : ACC प्रबंधक के खिलाफ गोलबन्द हुए टाइगर फोर्स, किया. पुतला दहन…
सिटी एसपी आर राम कुमार को आवेदन देकर पूरे मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही है।मीडिया से बात करते हुए फैक्ट्री के प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने कहा कि राजेंद्र स्टील फैक्ट्री के द्वारा स्क्रैप ऑक्शन के तहत बेचा गया था. लेकिन कुछ लोग आकर रंगदारी की मांग करते हैं और अपने बॉस से मिलके बात करते हैं अपने बाप का नाम उन लोगों ने किरण महतो,कारु यादव, गुड्डू शेख के साथ-साथ अन्य कई लोगों का नाम बताया जा रहा है. लोग उनका नाम लेकर रंगदारी की मांग करते हैं. जिसके एवज में आज सिटी एसपी से जान और माल की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए आवेदन दिया गया है।
कंपनी प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने कहा कि राजेंद्र स्टील फैक्ट्री गुजरात की कंपनी है जिस कारण लोग बाहर की कंपनी होने का फायदा उठाना चाहते हैं और रंगदारी का मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में बाघमारा थाना में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और बाघमारा एसडीपीओ से भी मिलकर कार्रवाई की बात कही गई है. इसी सिलसिले में आज सिटी एसपी से भी मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी गई है ओर उचित सुरक्षा की मांग की गई है।