
न्यूज़ सुने
|
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : इलेक्ट्रिक दूकान मे हजारो की चोरी , दूकान के सीट काट कर हजारो की संपति पर हाथ साफ कर चलते बने…
NEWTODAYJ धनबाद : एक बार फिर भूली ए ब्लॉक मे चोरो ने इलेक्ट्रिक दूकान मे हजारो की चोरी।आप को बतादे आये दिन भूली इलाके में चोरी की घटना घटती रहती है।इस बार चोरो ने बीती रात भूली ए ब्लॉक मारवाडी ब्लॉक स्थित इलेक्ट्रिक दूकान के सीट काट कर दूकान मे रखे हजारो की संपति पर अपना हाथ साफ कर चलते बने।
वही भुक्त्भोगी दुकानदार चंदन कुमार शर्मा ने बताया की वे शाम को दूकान बंद कर घर चले गये थे सुबह लोगो ने बताया की दूकान मे चोरी हो गई है। चंदन कुमार ने बताया की जब सुबह आया तो देखा की दूकान के पीछे का चदरा को चोरो ने काट कर दूकान मे रखे मोटर,
तार,पंखा ,आइरन सहित कुछ अन्य इलेक्ट्रिक के उपकरण ले भागे।भुक्त भोगी दुकानदार चंदन ने बताया की कुल पचास हजार की संपति पर चोरो ने अपना हाथ साफ किया है।जिसकी सूचना भूली ओपी को दे दी गई है। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही भूली ओपी घटना स्थल पहुच कर छान बिन मे जुट गई।