Dhanbad News : कनाडा में रहकर धनबाद के जरूरतमंदों को कर रहे सेवा विदेशों से भी निरंतर सेवा दे रहे हैं दानदाता-केयर एंड सर्व फाउंडेशन
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद। बिना रुके निरंतर सेवा देने वाला सामाजिक संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन की तरह आज भी धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने बजरंगबली मंदिर के पीछे गरीब असहाय जरूरतमंदों को भोजन कराया। निस्वार्थ भावना से संस्था का सेवा का कारण,अब विदेशों से भी निरंतर दानदाता आगे आ रहे और बढ़ चढ़कर दान दे रहे हैं। जो संस्था के लिए एक बहुत बड़ा उपलब्धि है,इसी कड़ी में आज 33 फ़्लिंट क्रेसीट, वाइटबी,ओतंरिओ,कनाडा से श्री संजय चटर्जी ने अपनी माता स्वर्गीय माया चटर्जी के प्रथम पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को भोजन करा कर पुण्य कमाए और अपनी माता के आत्मा का शांति प्रदान किए।
आज का भोजन में चावल दाल पूरी सब्जी और मिठाई 127 जरूरतमंदों को खिलाया गया।
साथी ही साथ आज का भोजन में एक और दानदाता झरिया निवासी श्री शांतनु सेन और श्रीमती सुप्रिया सेन अपने पुत्र स्वप्निल सेन के जन्मदिन पर उनका उज्जवल भविष्य के लिए जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन कराएं वहीँ इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष के अलावे राबिन चटर्जी, सतीश कुमार सिंह,शौकत मुखर्जी,दिलिप कुमार चौधरी,राजीव शर्मा,शैलेंद्र कुमार वर्मा,अभय कुमार राम लखन,संतोष प्रमाणिक, समीर सरकार और नीलकमल खवास बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।