
Dhanbad News : घरेलू गैस से भरी एक टैंकर एक छोटी वाहन बचाने के क्रम में अनियंत्रित डिवाइडर से टकराते हुए जा फंसी…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुग्मा मोड़ के समीप nh2 रोड पर घरेलू गैस से भरी एक टैंकर एक छोटी वाहन पर सवार यात्रियों को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क के एक किनारे डिवाइडर से टकराते हुए जा फंसी । मामला बुधवार की है जब एक छोटी यात्री वाहन को बचाने के क्रम में घरेलू ईंधन गैस से भरा टैंकर सड़क के किनारे डिवाइडर में फस गया गैस से भरे टैंकर के दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों में भगदड़ सी मच गया लोग डर कर भागे कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए पर गनीमत रही कि टैंकर पलटा नहीं और सड़क के किनारे डिवाइडर में जाकर फंस गया जिसके बाद मौके पर पहुंची।
यहाँ देखे वीडियो।
निरसा पुलिस की गश्ती दल ने क्रेन को मंगवा कर टैंकर को वहां से निकालने का प्रयास किया पर टैंकर पूरी तरह से इंधन गैस से भरे होने के कारण अपने जगह से नहीं हिला जिसके बाद पुलिस द्वारा बड़े क्रेन मंगवा कर इसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है छोटे यात्री वाहन कि अचानक से सड़क किनारे फंसने पर सवार यात्रियों में से दो तीन यात्रियों को हल्की चोटें आई जिन्हें तत्काल आसपास के लोगों ने दूसरी गाड़ी पर बिठाकर नजदीक के निजी अस्पताल भिजवा दिया।