Dhanbad News – जिले समेत पूरे झारखंड में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट हुई शुरू,उपायुक्त ने कहा ग्रमीण इलाके में जागरूकता हुई शुरू
1 min read
जिले समेत पूरे झारखंड में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट हुई शुरू,उपायुक्त ने कहा ग्रमीण इलाके में जागरूकता हुई शुरू
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले समेत पूरे झारखंड में पंचायत चुनाव जल्द होंगे। इसकी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। हालांकि अभी चुनाव आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा बाकी है, लेकिन जिला प्रशासन अभी से ही तैयारी में जुटा है। इसको लेकर आयोग के सिस्टमेटिक वोटर्स एडुकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम के तहत कई तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी 10 प्रखंडों में चलाया जा रहा है
इसकी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने सोमवार को बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए झारखंड स्टेट लाईवलीहु्ड प्रमोशन सोसाइटी की मदद ली जा रही है, चूंकि जेएसएलपीएस की पहुंच सुदूर ग्रामीण इलाकों में काफी बेहतर है। इसलिए इसे यह जिम्मेवारी दी गई है।