
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : धनबाद एसएसपी एक साल के लिए स्टडी लीव पर गए , सिटी एसपी प्रभार संभालेगे…
- स्टडी लीव पर गए धनबाद के एसएसपी अखिलेश बी वारियर, सिटी एसपी को प्रभार।
- इस दाैरान अमेरिका में रहकर भी अध्ययन करने का कार्यक्रम है।
NEWSTODAYJ : धनबाद के एसएसपी अखिलेश बी वारियर स्टडी लीव (अध्ययन अवकाश) पर चले गए हैं। वे अगले एक साल तक स्टडी लीव पर रहेंगे। इस दाैरान अमेरिका में रहकर भी अध्ययन करने का कार्यक्रम है। वारियर के छुट्टी पर जाने के बाद सिटी एसपी आर रामकुमार को प्रभार मिला है।
एसएसपी सोमवार को छुट्टी पर चले गए। बहुत पहले ही छुट्टी पर जाने का उनका कार्यक्रम था। लेकिन, कोरोना के कारण इंटरनेशनल हवाई सेवा बंद रहने के कारण छुट्टी का कार्यक्रम आगे बढ़ता रहा।
अब विमान सेवा शुरू हो रही है तो वारियर छुट्टी पर चले गए। उनके जाने के बाद सिटी एसपी एसएसपी के प्रभार में हैं।