Dhanbad News : धूमधाम से मनाई गई मां विपदतारणी की पूजा श्रद्धालु की उमड़ी भीड़
1 min read
NEWSTODAYJ : कोयलांचल में मां विपदतारिणी पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है सुबह से ही मंदिरों में महिलाओं की भीड़ जुटी हुई है. महिलाओं ने मां विपदतारिणी का व्रत रख कर विभिन्न पूजा-अर्चना की। पूजा कर भक्तों ने परिवार में आने वाले हर संकट को टालने के लिए मां से प्रार्थना की। इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को विपदतारिणी पूजा की शुभकामनाएं भी दी। इस पूजा में 13 का विशेष महत्व है। इसलिए पूजा के दौरान 13 प्रकार के फल, 13 प्रकार के फूल, 13 प्रकार के मिष्ठान मां को अर्पित की जाती है। वहीं, पूजा के बाद लाला रंग का धागा परिवार के सभी सदस्य अपनी कलाई या बांह में बांधते हैं।