Dhanbad News : झमाडा कार्यालय समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे झमाड़ा के आश्रितो का डाॅक्टर ने किया जांच तो चौंकाने वाले तथ्य आए सामने
1 min read
Views : 28k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) के कर्मियों की मौत के बाद उनके आश्रित 22 फरवरी से झमाडा मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। आज इन्हें धरने पर बैठे 88 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद झमाडा प्रबंधन की ओर से कोई पहल आज तक नहीं हुई है। लगातार हड़ताल पर बैठने की वजह से अब इनकी सेहत पर भी असर दिखने लगा है।
यह भी पढ़े….Dhanbad News : कोयला चोर और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई भिड़ंत,चार राउंड हुई फायरिंग
सिंफर डिगवाडीह के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डाॅक्टर अशोक शर्मा धरने पर बैठे आश्रितों की सेहत जानने पहुंचे। इनकी जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अपने साथ बीपी और आक्सीजन मापने का यंत्र भी लाए। जांच करने के बाद डा.अशोक ने गुरुवार को बताया कि सड़क पर प्रदर्शन कर रहे आश्रित बीमारी की ओर बढ़ रहे हैं।