Dhanbad News : छज्जा गिरने से वाहन हुआ छतिग्रस्त खर्च को लेकर पीड़ित ने धनसार थाना में की लिखित शिकायत
1 min read
Views : 13k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में जब मौसम ने ली करवट लोग ले रहे थे राहत की सांस पर ये मौषम के बदलते ही भुदा महावीर नगर घर के सामने मधुरेश कुमार के चार पहिया खड़े वाहन पर प्रेम चंद्र के घर का छज्जा गिर जाने से वाहन छतिग्रस्त हो गया है
प्रेम चंद्र पर आरोप लगाया है के इन सभी के द्वारा मधुरेश के जमीन सामने छजा निकाल दिया गया है,जिसके कारण छजा गिर जाने से वाहन छतिग्रस्त हो गया है।
मना करने पर सभी गाली गोलज पर उतारू हो जाते है और मार पीट की धमकी देते है,अब हमारे छतिग्रस्त वाहन में करीब एक लाख रुपये का खर्च आयेगा ये कौन देगा जिसकी जांच धनसार थाना करे