Dhanbad News : महिला के खाते से अज्ञात ने ₹18000 निकाले पीड़िता ने थाने मे की शिकायत
1 min read
Views : 21342
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के एम पी एल ओ पी अंतर्गत जसपुर गांव की रहने वाली सरला देवी के खाते से किसी ने ₹18000 निकासी कर ली है इस संबंध में सरला देवी ने एमपी में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है अपनी शिकायत में सरला देवी ने कहा कि उसके बैंक ऑफ इंडिया बैंक में खाता है
उसने पैसे 21 मार्च को उन्होंने मात्र दो हजार निकाले थे और बाकी पैसे बैंक खाते में थे आज जब पैसे की दरकार पड़ी तो बैंक गई तो पता चला कि मेरे खाते से सारे पैसे निकाल सित हो चुकी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है