Dhanbad News : अज्ञात बाइक सवार ने कांग्रेस नेत्री कमला कुमारी की बेटी को मारा धक्का मोबाइल छीनकर हुआ रफूचक्कर
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कतरास भगतसिंह चौक के पास कॉलेज छात्रा कीर्ति कुमारी को एक अज्ञात बाइक सवार ने सामने से धक्का मरते हुए उसके हाथ से मोबाइल को छीनकर रफूचक्कर हो गया बाइक के धक्के से छात्रा सड़क पर गिर गई जिससे उसे आंशिक चोट लग गयी घटना की सूचना छात्रा ने अपनी मां कमला कुमारी को दी जिसके बाद कमला कुमारी अपनी बेटी को साथ लेकर कतरास थाना पहुंची और कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह से मिलकर घटना की मौखिक सुचना दी गयी सुचना के बाद कतरास थाना प्रभारी के निर्देश पर कतरास थाना के एएसआई बलराम साव व टाइगर मोबाइल के जवान घटनास्थल पहुंचकर पूछताछ किया गया कांग्रेस नेत्री कमला कुमारी ने बेटी के साथ हुई घटना की लिखित शिकायत कतरास थाने को दे दी है।
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : धूमधाम से मनाई गई मां विपदतारणी की पूजा श्रद्धालु की उमड़ी भीड़