Dhanbad News : दामोदर बचाओ आंदोलन को लेकर पूर्व मंत्री,व विधायक सरयू राय ने किया प्रेस वार्ता
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के शर्किट हाउस में रविवार को दामोदर बचाओ आंदोलन के तहत झारखंड के पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया
सरयू राय ने कहा कि दामोदर बचाओ आंदोलन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून को दामोदर नदी समीक्षा यात्रा शुरू की गई है।
धनबाद जिला के पंचेत, सिंदरी ,चास नाला,सुदामडीह ,भौरा,जामाडोबा, झरिया होते हुए धनबाद के जीवन रेखा मटकुरिया नदी व मनइटांड़ नाला का उद्गम स्थल तथा कतरी नदी कतरास तक समीक्षा यात्रा पहुंचेगी। जगह जगह दामोदर के जल का सैंपल लियाजा रहा है।