Dhanbad News : अनियंत्रित मालवाहन टेंम्पू मारा पलटी चालक हुआ घायल,SNMMCH में इलाजरत
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भुईफोर गोविंदपुर मार्ग में शुक्रवार को अनियंत्रित मालवाहन टेंम्पू डिवाइडर में टक्कर मरते हुए पलटी मार दी जिससे टेंम्पू चालक घयाल हो गया।बताया जाता है कि चालक को काफी चोट आई है जिसे तुरंत स्थानीय लोगो ने आनन फानन में नजदीकी अस्पताल SNMMCH में भर्ती कराया।जहाँ इलाजरत है।टेंम्पू में बिस्कुटों का पेटी लदा हुआ था।पलटी होने से बिस्कुटों का पेटी सड़क पर गिर गया।