Dhanbad News : सड़क दुर्घटना में जोड़ापोखर थाना के SI चतुर्भुज उरांव की मौत के बाद थाना परिसर में दी गई श्रद्धांजलि
1 min read
Views : 432k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना में पदस्थापित एसआई चतुर्भुज उरांव की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सोमवार को थाना परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पुलिस पदाधिकारी सहित शांति समिति के सदस्यों ने उपस्थित हुए और उनके तस्वीर पर मालार्पण कर श्रद्धांजलि दी।मालूम हो कि चतुर्भुज उरांव ने 7 मार्च 2019 को जोरापोखर थाना में अपना योगदान दिया था।
अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर 12 मई तेनुघाट कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे तभी महुदा के निकट विपरीत दिशा से आ रही हाइवा की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र रंजीत उरांव श्रद्धांजलि सभा में पहुचे, इसके अलावा थाना प्रभारी राजदेव सिंह, एएसआई अलबर्ट मरांडी, राजीव रंजन मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता मदन राम, शमशेर आलम,सुजीत सिंह,नोसद खान आदि थे