Dhanbad News : फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार आरोपी ने अपने आप को सरेंडर नहीं किया तो होगी घर कुर्की
1 min read
Views : 43k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के सेंट्रल हॉस्पिटल के पास कुछ दिन पूर्व 16 फरवरी की रात को मनजीत साव पिंटू को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जमीन विवाद को लेकर इस हत्या का आरोप उसके चाचा चचेरे भाई और उसकी पत्नी और 6 अन्य पर लगा था पुलिस ने 17 फरवरी को चाचा अजीत साव और बहु संजू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी लेकिन 6 फरार आरोपी 2 शूटर सहित चचेरे तीनो भाई राम सुंदर श्याम सुंदर से सुंदर और बहू निर्मला देवी खुशबू देवी ज्योति देवी सभी फरार है इन सबकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी
अब 8 मई रविवार को पुलिस ने फरार सभी छह आरोपियों के घर के दरवाजे पर इतिहास चिपका कर सरेंडर करने की चेतावनी दी है वही मृतक मंजीत साहू उर्फ पिंटू की मां और पत्नी ने बताया कि छह आरोपियों अपने घर आते जाते रहते हैं इन सभी के घर का ताला बंद है आपको बता दें कि मृतक की मां और पत्नी ने इन सभी लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था वहीं मृतक की मां का कहना है कि पुलिस इससे हार चिपका रही है
जबकि सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं कहा कि सभी घर की देखभाल के लिए दो-तीन दिन के बीच में आते जाते रहते हैं तभी स्टील गेट के पास रह रहे हैं यहां तक कि उन्हें दूध ले जाने और सरायकेला हॉस्पिटल के पास दुकान खोलते भी देखा गया है परंतु पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।
वहीं मृतक की मां और पत्नी ने बताया कि वह लोग डरे सहमे हुए हैं वे लोग बच्चों के साथ भी कुछ कर सकते हैं इसलिए दरवाजा बंद कर बच्चों को अंदर ही रखते हैं बाहर निकलने नहीं देते हैं वहीं मृतक की मां ने कहा कि बेटे की हत्या तो कर दी है पर फोटो को नहीं खोना चाहते हैं पुलिस से ही मांग करते हैं कि
आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और हमें न्याय मिले वही सराय ढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की ने बताया कि सरेंडर करने की चेतावनी के साथ उनके घर में इतिहास पाया गया है सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी आरोपियों के खुलेआम घूमने के सवाल पर कहा कि अगर वे लोग आरोपियों को देखते हैं तो पुलिस को सूचना दे पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।