Dhanbad News : केन्दुआ पुल स्थित चाय दुकान में दुकनदार और युवकों में हुआ हंगामा,पुलिस ने युवकों को पकड़कर ले गई थाना,एक घायल
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के केन्दुआ पुल स्थित बली चाय दुकान के पास शनिवार को लोयावाद के रहने बाले युवक अरविन्द कुमार चाय पी रहा था किसी बात को लेकर दुकानदार और युवक मे कहा सुनी हो गई उसी समय केन्दुआडीह पुलिस गशती मे गुजर रही थी हंगामे को देखकर केन्दुआडीह पुलिस अरविन्द नामक युवक को पुलिस उसके तीन और साथियो को पुलिस जीप मे वैठाके थाने ले गई और चारो युवको की वेरहमी से पिटाई करने का आरोप परिजनों ने लगाई। इसमे एक युवक अरविन्द कुमार की स्थिति जब बुरी तरह खराब हो गई तो आनन फानन मे पुलिस करकेन्द सरकारी अस्पाताल मे भर्ती कराया ।
यह भी पढ़े……Dhanbad News : दो नाबालिक बच्चे हुए लापता दोनों के परिजनों ने थाने में दी लिखित शिकायत
जहॉ उनकी स्थिति ठिक नही थी तबतक गिरप्तार उसके अन्य साथियो ने अपने परिजन को घटना की सुचना दी तब पीडित के परिजन करकेन्द अस्पाताल मे हंगामा करने लगे इसी बीच हंगामा को देखते केन्दुआडीह पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल मंगा लिए ताकि स्थिति को नियंत्रण किया जा सके काफी हंगामा के बाद पुलिस अरविन्द को लेकर भागने मे सफल हुई और उसे वेहतर इलाज के लिए धनवाद SNMMCH में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत ठिक बताई जा रही है अरविन्द के भाई टिन्कू रबानी का कहना है कि मेरे भाई को वेवजह केन्दुआडीह पुलिस उठाके ले गई और वेरहमी से पिटाई किया। केन्दुआडीह पुलिस ने किसी प्रकार के मारपीट से इंकार किया है।