Dhanbad News : भूली से वासेपुर जाने वाली मुख्य सड़क हुआ जाम आम जनता हुए परेशान(देखे विडियो)
1 min read
Views : 2134
NEWSTODAYJ : धनबाद ज़िले के भूली मोड़ से वासेपुर होते हुए भूली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मंगलवार को जाम हुआ जिससे हर जाने आने वालों लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऑटो की लंबी कतार लग गई मोटरसायकल बाइक की एक लंबी लाइन लग गई ऑटो से नीचे उतर कर लोग पैदल ही चलने लगे। आपको बता दे कि वासेपुर हो या आरा मोड़ या भूली ओपी तक कि बात करे तो यहाँ कोई ट्रैफिक जवान की तैनाती नही रहती है अगर ट्रैफिक जवान होता तो शायद अपने बुद्धि विवेक से जाम से लोगो को निजात दिला सकता पर दुर्भाग्य यहाँ किसी ट्रेफ़िक जवान की तैनाती नही रहता है।जब के इस सड़क से दर्जनों नही सैकड़ो छोटी बड़ी वाहन गुजरते है
दर्शल पूर्व में भूली मोड़ से वासेपुर आरा मोड़ तक और भूली तक सड़क किनारे छोटा पुलिया बनाया गया था ताकि सड़क की चौड़ीकरण भी जाये और सभी छोटी बड़ी वाहन अच्छे से जा सके ये तो बन कर तैयार हो गई पर एक छोटी पुलिया का काम हो रहा है जिससे जाम की समस्या उत्पन हो रही है