Dhanbad News : प्रशासन का खत्म होता डर, दिन-दहाड़े दुकानदार के साथ मारपीट, धमकी व गाली-गलौज कर चलते बने लड़के
1 min read
Views : 1432
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सड़क दयाराम चौक के पास आज दिन-दहाड़े ठेले पर दुकान लगाकर एक बेचने वाले एक दुकानदार को अचानक पहुंचे तीन चार लड़कों ने इतनी पिटाई कर दी कि उसे गंभीर चोट आ गई. इतना ही नहीं उसके ठेले की सारी सामग्री को सड़क पर फेंक दिया और बुरे परिणाम की धमकी देकर चलते बने इस घटना के बाद पीड़ित परिवार थाना पहुंचा और मामले की शिकायत थाने से की।
वही पीड़ित अंकित कुमार ने बताया कि दीपक कुमार के साथ आए लड़कों ने उसपर बेवजह मोबाइल चोरी का आरोप लागा कर मारपीट की व धमकी भी दी. पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि 12 मई की रात दीपक कुमार ने घर में घुसकर गाली-गलौज कर बुरे परिणाम की धमकी दी थी. पीड़ित परिवार ने मामले की लिखित शिकायत थाने में की है लेकिन फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस मारपीट की घटना को देखने वाले लोगों ने भी बताया की लड़कों का झुंड आया और दनादन पिटाई शुरू कर दी और पिटाई करने के बाद वे गाली-गलौज करते हुए चलते बने. जबकि दूसरी ओर आरोपित लड़कों ने अपनी सफाई देते हुए कहा है की उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है वहीं इस मारपीट की घटना को देखने वाले लोगों ने भी बताया की लड़कों का एक झुंड आया और दनादन पिटाई शुरू कर दी और पिटाई करने के बाद वे गाली-गलौज करते हुए चलते बने।