Dhanbad News : भीषण सड़क दुघर्टना में एक की मौत एक की स्थिति नाजुक परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
1 min read
Views : 32k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालगंज मोड़ में शनिवार को भीषण सड़क दुघर्टना में पति पत्नी घयाल हो थे पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है बातया जाता है कि रामकनाली निवासी काकन धीवर एवं उनकी पत्नी रोड क्रॉस करने के दौरन खड़ी थी इसी दौरान धनबाद कि ओर से आ रहें गैस सिलेंडर लदा ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी थी इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो थे जहां स्थानीय और पुलिस के द्वारा धनबाद के एसएन एमएनएमएमसीएच मैं भर्ती कराया गया था।
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और पति की नाजुक हालत बनी हुई है जहां उनका इलाज अभी जारी है आपको बता दें कि घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद परिजन धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंचे जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं मृतक महिला शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।