Dhanbad News : भुरूंगिया में दो पक्षों के बीच मारपीट एवं कई राउंड गोली चलने की घटना में कंडरा बस्ती से एक गिरफ्तार, भेजा जेल
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र के भुरूंगिया में विगत एक माह पहले दो पक्षों के बीच मारपीट एवं कई राउंड गोली चलने की घटना में मंगलवार को कंडरा बस्ती निवासी निमाई महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि महुदा पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
महुदा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर निमाई महतो को जेल भेज दिया.मालूम हो कि भुरूंगिया में कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच मारपीट के साथ कई राउण्ड गोली भी चली थी. इस मारपीट में भुरूंगिया मुस्लिम टोला निवासी शेख मंसूर आलम एवं उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. घटना के बाद उत्पन्न तनाव पर पुलिस प्रशासन ने नियंत्रण कर लिया था.