Dhanbad News : रैयतों को नियोजन देने की मांग को लेकर दिया धरना
1 min read
Views : 21k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कतरास के सिजुआ ग्रामीणों ने पुराना हिन्दी डीनोबली स्कूल मैदान से कोयला का लोडिंग मशीन के बजाय मैनुवाल करने की मांग करते हुई ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया. आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे दिनेश पासवान ने कहा कि उनलोगों ने तेतुलमुर्द लोकल सेल चालू करने व यहाँ से जामाडोबा कोयला ले जाने के विरोध में और साथ ही स्थानीय प्रभावित बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर धरना दिया है।
वही एक दूसरे आन्दोलनकारी दिनेश पासवान ने कहा कि मांग पूरा होने तक चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।
वही मौके पर मनोज यादव,अजय भुइँया, बंटी कुमार,सिकंदर, विशाल भुइँया,कौशल्या देवी,चुनिया देवी,खुशबू देवी,सरिता देवी, नज़मा खातून, चिंता देवी,द्रोपदी देवी,
माला देवी, कलावती देवी, लक्खी देवी, विजय, दिलीप, रामजन्म हाड़ी, कुलदीप महतो, कुंदन कुमार सिंह, नीलम देवी, सीता देवी, संजय भुइँया सहित अन्य महिलाएं व पुरूष भी शामिल रहे.