Dhanbad News : विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड में नक्सली साकिम दा की हुई पेशी,धनबाद अदालत में हुई सुनवाई
1 min read
Views : 3441
NEWSTODAYJ : बगोदर के माले विधायक महेंद्र सिंह की हत्या के मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत ने सीबीआइ को गवाह पेश करने का आदेश दिया। सुनवाई के दौरान जेल में बंद हार्डकोर नक्सली रमेश दा उर्फ साकिम दा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि छह फरवरी 2005 को माले विधायक महेंद्र सिंह कि हत्या बगोदर से सभा कर लौटते समय दुर्गीधवैया गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी।
हत्या की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा सीबीआइ की स्पेशल क्राइम ब्रांच लखनऊ की टीम को सौंपी गई थी। बाद में गिरिडीह कोर्ट में पेशी के दौरान 14 नवंबर 2012 को साकिम दा पुलिस बल पर हमला कर अपने साथियों के साथ भाग गया था।