
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद राइफल क्लब की ओर से 65th नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन तिरुवंतपुरम केरला में कांस्य पदक विजेता रजिंदर सिंह विरदी को जोरदार तरीके से फूल माला और आतिशबाज़ी ढोल नगाड़े से किया गया स्वागत।शूटर राजिंदर सिंह विरदी ने मीडिया को बताया
यह केरला में ऑल इंडिया कंपटीशन मैं लगभग 5000 प्रतिभागी ने भाग लिया जिसमें झारखंड राज्य के धनबाद जिले से मैं इस खेल में प्रतिभागी के रूप में लिया और 3rd पुरष्कर पाया फर्स्ट रैंक पर बीएसएफ के जवान विजेता रहे। इस कंपटीशन में सीआरपीएफ बीएसएफ तथा अन्य शूटर प्रतिभागी लोग कंपटीशन में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कई उत्कृष्ट प्रतिभागी ने अपना जौहर दिखाया और जौहर में मैं तृतीय कांस्य पदक से विजयी हुए।
यह भी पढ़ें……Dhanbad News : कांग्रेस की गुटबाजी पहले ही जिला कमिटी की बैठक में देखने को मिली
धनबाद राइफल क्लब की सदस्य ने मीडिया को बताया कि राजिंदर सिंह विरदी जो निशानेबाजी में काफी तेजतर्रार और उत्कृष्ट निशानेबाजी के नाम से जाने जाते हैं। जबकि केरला में 65th नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन में भाग लेकर कांस्य पदक से विजय हुई और उन्होंने धनबाद ही नहीं बल्कि झारखंड का भी नाम रोशन किया है। आज वैसे ही खिलाड़ी को धनबाद राइफल क्लब की ओर से स्वागत किया गया है। जो निशानेबाजी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है। तथा वैसे युवा वर्ग खिलाड़ी इस निशानेबाजी खिलाड़ी से प्रेरणा लेने की जरूरत है।