Dhanbad News : रेलवे स्टेशन में ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन जारी,कई ट्रेनें रद्द ,कई ट्रेनों को धनबाद होकर चलाने की घोषणा
1 min read
Views : 21k
NEWSTODAYJ : बिहार के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे से ज्यादा समय से सैंकड़ों लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर 22 मई से शुरू हुआ आंदोलन सोमवार को भी जारी है। रेलवे ट्रैक जाम रहने से 22 मई को दर्जनों ट्रेनों को रद और मार्ग बदल कर चलाया गया था।
अब सोमवार को भी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है। बंगाल से बिहार के झाझा-किउल होकर चलने वाली ट्रेनों के रूट एकाएक फिर बदल दिए गए हैं। हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस , हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस समेत इस रूट की ज्यादातर ट्रेनों को धनबाद होकर चलाने की घोषणा कर दी गई है। नई दिल्ली समेत अन्य शहरों से पटना और जसीडीह होकर चलने वाली ट्रेनें आज भी धनबाद होकर चलेंगी।