Dhanbad News : बाजार समिति तथा अन्य थोक व्यापारियों ने बाजार शुल्क के खिलाफ आंदोलन रखी है जारी,मजदूर व वाहन चालकों की बढ़ सकती परेशनी
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बरवाअड्डा कृषि बाजार समिति खाद्यान्न मंडी धनबाद सहित अन्य थोक व्यापारियों ने बाजार शुल्क के खिलाफ आंदोलन जारी रखी है। शुक्रवार को एक व्यापारी ने बातया की सरकार के खिलाफ व्यापारियों ने अन्य प्रांतों से आने वाले अनाज का आर्डर सोमवार से देना बंद कर दिया है। आंदोलन का असर बाजार समिति में देखने को मिल रहा है। आंदोलन लगातार चला तो समिति में मौजूद मजदूर व वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि बाजार समिति में लगभग 200 से भी अधिक छोटी-बड़ी मालवाहक गाड़ियां रोज चलती हैं। चालकों की माने तो फिलहाल उतनी समस्या नहीं आई है।
आंदोलन के लंबा होने पर रोजी-रोटी के साथ वाहन का किस्त चुकाना मुश्किल हो जाएगा। मजदूरों ने कहा कि कृषि बाजार में वर्षों से लगभग एक हजार मोटिया मजदूर कार्य करते आ रहे हैं। माल उठाकर गाड़ी तक पहुंचाना व गाड़ी से माल उतारना इनका काम है। मजदूरों ने बाजार शुल्क को तुरंत वापस लेकर आंदोलन को समाप्त करने की मांग की है।