Dhanbad News : स्थानीय लोगो ने पानी की किल्लत को लेकर सड़क किया जाम,BCCL प्रबंधन के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के अलकडीहा ओ पी क्षेत्र के जिनागोड़ा काली स्थान समीप रहने वाले स्थानीय लोगों ने सोमवार को पानी की किल्लत से त्रस्त होकर मजबूरन सड़क पर उतर परिचालन हाइवा एवं ट्रकों का चक्का जाम कर दिया। सड़क जाम कर स्थानीय लोगो ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले छह महीनों से समरसेबल ब्रेक डाउन है। पीने का पानी वाला सप्लाई पाइप भी फट चुका है कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन पिछले छह महीनों से एक एक बूंद पानी को हमसभी तरस रहे हैं। यही कारण मजबूर होकर हम लोग आज सुबह आठ बजे से सड़क पर उतर कर सड़क जाम करने को मजबूर हुए है।