Dhanbad News :लोडेड कट्टा को पुलिस ने बताया एयर गन अशेष सिन्हा ने CM को ट्वीट कर अधिकारी पर कार्रवाई का किए मांग
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जोड़ापोखर पुलिस की शिकायत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की गई है।अशेष सिन्हा नामक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर शिकायत की है।रविवार को अशेष सिन्हा ने कहा है कि
शुक्रवार की शाम डिगाडीह बाजार के पास सड़क दुर्घटना के दौरान लोडेड कट्टा के साथ तीन युवक पकड़े गए थे।
पुलिस रात भर उन्हें हिरासत में रखी रही। घटना के समय पुलिस को लोडेड कट्टा नजर आया। लेकिन शनिवार को सुबह होते हैं पुलिस ने बयान दिया कि लोडेड कटा नहीं था बल्कि जांच करने पर पता चला कि वह एयर गन है। जिस पुलिस अधिकारी को देसी कट्टा और एयर गन समझ में नहीं आ रहा है। वैसे अधिकारी पर कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस दबाव में आकर देसी कट्टा को एयर गन बता कर अपराध को बढ़ावा दे रही है।