
NEWSTODAYJ : बाघमारा कोयलांचल के माटीगढ़ निवासी सुधीर कुमार की पुत्री खुशबू कुमारी बिहार के सुपौल में सार्जेंट मेजर बानी है।खुशबू कुमारी ने कोयलांचल का नाम रोशन कर दी है। वही सोमवार को पूरे परिवार वालो में खुशी माहौल बानी हुई है।
बताया जाता है की माटीगढ़ निवासी सुधीर कुमार की पुत्री खुशबू कुमारी बिहार के सुपौल में पहली तैनाती सार्जेंट मेजर रूप हुई है। खुशबू कुमारी जिनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में हुई
उसके बाद श्यामडीह में प्लस टू की पीके राय कॉलेज से स्नातक के बाद बिहार कैडर से सार्जेंट मेजर चुनी गई खुशबू के सफलता से पूरे परिवार के लोग व बाघमारा वासी काफी गौरवान्वित हैं।
यह भी पढ़ें…..Dhanbad News : शादी समारोह में फायरिंग की घटना से जमीन कारोबारी की हुई मौत