Dhanbad News : मिनी ITI झरिया में जॉब ड्राइव में काफी संख्या में बेरोजगारों की उमड़ी भीड़,4 कंपनियां बेरोजगारों को रोजगार देने पहुंची
1 min read
Views : 1231
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया ऊपर कुल्ही मिनी आईटीआई झरिया में शनिवार को एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल और समाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट के सामूहिक प्रयास से आयोजित जॉब ड्राइव में काफी संख्या में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
यहां चार कंपनियां बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए पहुंची हैं। कई युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। युवक रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। भीषण गर्मी और बरसात में भी युवा पहुंचे। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल के धनबाद हेड तथा बीआईटी सिंदरी के प्रोफेसर रिजवान और रिसोर्स शिक्षक अखलाक अहमद मौजूद थे।