Dhanbad News : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच की झरिया शाखा ने मारवाड़ी स्कूल में किया योग शिविर का आयोजन
1 min read
NEWSTODAYJ : दुनिया के तमाम देश के लोग योग के महत्व को समझते हुए योग दिवस को मनाते हैं। योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है। योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है।इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के साथ टीचर्स ने भी योग किया और साथ में झरिया मंच के सदस्यों ने भाग लियायोग शिविर में पतंजलि से योग गुरु ने योग सिखाया. कैसे योग से आप शरीर के कितने रोगों को दूर कर सकतें है।
उसके बाद वरिष्ठ सदस्य ललित तुलसियान ने भी सभी को योग करवाया और उनके फायदे बताए शाखा अध्यक्ष निशा शर्मा , सचिव अनूप कुमार मित्तल , कार्यक्रम संयोजक,अंकित तुलिस्यान , अनिता कजारिया जी ,प्रान्तीय उपाध्यक्ष (घ)विवेक लिल्हा और मंच के सदस्य राजीव सवांतिया,गणेश मोदी ,विशाल अग्रवाल,दिनेश शर्मा,विक्रम खेरिया,आशीष भुसानिया,कविता अग्रवाल,नेहा मित्तल, सीबू अग्रवाल जी,ललित तुलसियान,दीपक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल,स्वीटी अग्रवाल , पूनम भुसानिया और काफी सदस्यों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम के साथ आज हरित अमृत महोत्सव भी मनाया गया. योग शिविर में आए लोगों को पोधा देकर सम्मानित किया गया।