Dhanbad News : सरेआम हवाई फायर करने के मामले में इकबाल खान ने कोर्ट में दिया बयान कहा- झूठा फंसाया गया
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में सरेआम हवाई फायर करने के मामले में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार मिश्रा की अदालत में हुई। इस दौरान मामले के आरोपित गैंग्स आफ वासेपुर के फहीम खान के बेटे इकबाल खान का सफाई बयान दर्ज किया गया। कोर्ट को दिए बयान में इकबाल ने कहा कि साहब, मैं निर्दोष हूं।
मुझे झूठा फंसाया गया है। मैंने कोई फायरिंग नहीं की थी।अदालत ने इसके बाद बचाव पक्ष के अधिवक्ता शाहबाज सलाम को बहस करने का निर्देश दिया।
मालूम हो कि बैंकमोड़ थाना के तत्कालीन प्रभारी अशोक सिंह के बयान पर इकबाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के मुताबिक 26 फरवरी 2016 की शाम सात बजे इकबाल खान ने
वासेपुर के आरा मोड़ के समीप भीड़भाड़ वाले इलाके में छह राउंड गोली चलाई। इससे वहां के लोग व दुकानदार दहशत में आ गए थे। सभी दुकान बंद कर कर चले गए थे।